
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को कापसहेड़ा के ठेके वाली गली में स्थित कंटेनमेंट जोन घोषित एक बिल्डिंग में कोरोना के 17 और संक्रमित मरीज पाए गए।
इस बिल्डिंग में पाए गए 17 संक्रमितों के बाद मकाम में कुल संख्या 58 हो गई है। एक ही मकान से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिलने के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इस बिल्डिंग को 19 अप्रैल को ही सील कर दिया गया था, उसके बावजुद संक्रमण बढ़ा।
इसकी पुष्टि करते हुए साउथ वेस्ट दिल्ली के DM ने कहा कि, सील बिल्डिंग से कोरोना के 17 और मामले मिले हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इस क्षेत्र में लगातार कैंप किए हुए है। अब ऑपरेशन शील्ड के जरिए पूरे इलाके की जांच की जाएगी। बता दें कि शनिवार को इस बिल्डिंग में रहने वाले 41 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।