पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 292 नए मामले सामने आये हैं। वही 2 मरीज मौत हो गई। हालांकि 223 लोग स्वाथ होकर घर जा चुके है। जिले में अब तक संक्रमण के कुल 16699 मामले मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जारी रिपोर्ट में अब तक मौतों का कुल आंकड़ा 197 पहुंच गया है। फिलहाल जिले में कुल …