
लॉकडाउन के बाद देश में जो जहां था वो वहीं फंस गया, इस बीच बजारों की संख्या में लोगों को अपने घरों को लिए पैदल जाते देखा गया। इसके साथ ही राजस्थान के कोटा में तैयारी करने वाले बच्चे भी वहां फंसे हुए हैं, इस बीच दिल्ली सरकरा ने दिल्ली के छात्रों को वापस लाने का फैसला किया है।
कोटा से बच्चों को लाने के लिए 40 बसें रवाना हो गई हैं। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बसों में जा रहे अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ बात कर उन्हें दिशानिर्देश बताए। इन बसों के साथ एक गाड़ी में मेडिकल टीम और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स भी गए हैं।
खबरों की माने तो, बसों को कश्मीरी गेट से रवाना किया जा गया है, एक बस में 20 से 22 स्टूडेंट्स को लाया जा रहा है। यानी 900 से 1000 स्टूडेंट्स की घर वापसी होगी। बसों में आने वाले स्टूडेंट्स के खाने का भी इंतजाम किया गया है। बसों के साथ एक गाड़ी में डॉक्टरों समेत मेडिकल टीम भी है। इसके अलावा हर बस में 1-1 सिविल डिफेंस वॉलंटियर भी हैं। ये बसें शनिवार शाम तक लौट सकती हैं।