
दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में रात के 9 बजकर 8 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक था. इसके तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 थी। इससे पहले 15 मई को दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप का केंद्र दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में था. इस भूकंप की तीव्रता 2.2 थी. 15 से पहले 10 मई को 3.4 तीव्रता वाली भूकंप आया था. वहीं 13 अप्रैल को 3.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. जबकि 14 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई थी।
भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक में पाया गया है जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से 65 किमी दूर है। बताया जाता है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 3.3 किमी नीचे था। भूकंप के ये झटके हरियाणा और पंजाब में भी महसूस किए गए हैं।
भूकंप की दिशा रोहतक से पूरब और दक्षिण पूर्व की तरफ 25 किमी दूर तक थी। यह मध्यम गति का भूकंप था, इसलिए कमजोर भवनों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। एक्सपर्ट का कहन है कि अगर भूकंप रिक्टर स्केल पर 5 से ज्यादा होता तो काफी ज्यादा नुसकान हो सकता था।