
कोरोना संक्रमण का कहर भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जारी है। पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है। कोरोना संक्रमण के आंकड़ा पूरी दुनिया के लिए गंभीर मुद्दा बन गया है। पिछले साल के अंत में चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से दुनिया में अब तक 2 करोड़ 46 लाख से अधिक लोगों को अपना शिकार बना लिया। लगभग ढाई करोड़ के करीब जाने वाले संक्रमितों के साथ अब तक तमाम देशों में 8 लाख 35 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने शनिवार सुबह जारी किया है।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार, शनिवार सुबह तक वैश्विक स्तर पर कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 46 लाख 46 हजार 6 सौ 10 हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 8 लाख 35 हजार 7 सौ 30 है। वैसे तो सभी देश इस महामारी से जूझ रहे हैं
कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है जहां अब तक 59 लाख 13 हजार 5 सौ 64 लोग संक्रमित हो गए और 1 लाख 81 हजार 7 सौ 67 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर ब्राजील में 38 लाख 4 हजार 8 सौ 3 संक्रमण के मामले हैं और यहां अब तक 1 लाख 19 हजार 5 सौ 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भारत का नंबर आता है। यहां संक्रमितों की संख्या 34 लाख 63 हजार 973 है और मरने वालों की संख्या 62 हजार 550 हो गई है।