
दिल्ली में कोरोना के केसेस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के बीच कई चीजों पर ढील देने की घोषणा की है, जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने एक बयान दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, दिल्ली उन स्थानों में से एक है जहां मौजूदा स्थिति को देखते हुए, और अधिक कठोर कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार को लॉकडाउन के दौरान कम से कम छूट देनी चाहिए। ताकी कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।
इधर दिल्ली के साथ साथ कई और राज्यों में भी ठेके खोल दिए गए हैं, इस दौरान ठेके के बाहर लंबी लाइन देखने को मिली। दिल्ली में कई जगहों पर लंबी कतारें लगी। दिल्ली के वसंत विहार के सी-ब्लॉक में एक शराब की दुकान जैसे ही खुली वहां पर दुकान के बाहर लंबी कतार लग गई। सरकार ने स्टैंडअलोन की दुकानों, पड़ोस (कॉलोनी) की दुकानों या आवासीय परिसरों की दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति दी है।