
कोरोना महामारी की वजह पढ़ाई पर भी काफी प्रभाव पड़ा है, जिसकी वजह से स्कूलें बंद हैं और घर पर ही कई स्कूल बच्चों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्लास दे रहे हैं। इस बीच IIT-JEE (MAIN) परीक्षा 18, 20, 21, 22, और 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि, अगस्त में आयोजित होने वाली IIT-JEE एडवांस परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। NEET परीक्षा 26 जुलाई को होगी।
इसके आगे उन्होंने कहा कि, जल्द ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए निर्णय लिया जाएगा।