
कोरोना वायरस महामारी का कहर देश और दुनिया में लगातार जारी है। दुनियाभर में कोरोना की वजह से अबतक 2.43 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के अबतक 39,980 केस सामने आए हैं जिनमें से 1,301 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10,632 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। भारत की तीनों सेनाएं आज कोरोना वॉरियर्स को सलामी दे रही हैं।
भारतीय वायुसेना ने सुखोई जैसे लड़ाकू विमान के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित कोरोना वायरस अस्पतालों के ऊपर फूल बरसाए। सेना इन अस्पतालों के पास अपनी धुन से कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ा रही है।
दिल्ली स्थित पर गंगाराम अस्पताल के ऊपर कोविड-19 से लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति सम्मान और आदर प्रकट करते हुए फूल बरसाए गए। गंगाराम अस्पताल के बाद वायुसेना ने भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ऊपर स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति सम्मान और आदर की भावना जताते हुए पुष्पवर्षा की।
इसके साथ ही वायुसेना ने दिल्ली राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) के ऊपर कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति सम्मान जताते हुए पुष्पवर्षा की।