
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि खाली स्टेडियमों में खेलना अजीब होगा, लेकिन उनकी टीम ने आईपीएल सुरक्षित माहौल में रहना और दर्शकों के बिना खेलना स्वीकार कर लिया और 19 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में माहौल के बदलने से कोई मायूसी नहीं रहेगी.
आरसीबी टीम 21 अगस्त को यूएई पहुंची और दो हफ्ते से अभ्यास कर रही है. कोहली ने ‘कोरोना नायक’ बने नागरिकों के सम्मान में आयोजित वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘सबसे बड़ी चुनौती हालात को स्वीकार करने की थी. हमें जो कुछ उपलब्ध है, उसे स्वीकार करना और सराहना सीख लिया है. अब हम सुकून महसूस कर रहे हैं.’ ‘अगर हम स्वीकार नहीं करते तो आसपास के माहौल से दुखी या निराश होते, लेकिन मेरी टीम के हर सदस्य के चेहरे पर मुस्कान है. कोई हताशा या निराशा नहीं.’
आईपीएल पहली बार दर्शकों के बिना खेला जाएगा और कोहली ने कहा कि यह समय समय की बात है. उन्होंने कहा,‘यह अजीब होगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता. अभ्यास सत्रों और अभ्यास मैचों के बाद हालांकि धारणा थोड़ी बदली है.’ ‘आखिर में हमने खेलना इसलिए शुरू किया क्योंकि हमें खेल से प्यार है. दर्शक खेल का अहम हिस्सा हैं, लेकिन आप इसके लिए नहीं खेलते. स्टेडियम खाली होने के यह मायने नहीं है कि हमारे प्रदर्शन में कोई कमी रहेगी.’ ‘इस सबके पीछे बड़ी वजह है और हमारे पास इतने सारे लोगों को खुश होने का मौका देने का समय है.’ सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा ,‘हमने अभ्यास मैचों में गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं किया और अपना पूरा ख्याल रखा. सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है.’