
आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमों को यूएई पहुंचे हुए काफी समय हो गया है, मगर अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया गया. फ्रेंचाइजी से लेकर फैंस तक हर किसी के पास बस एक ही सवाल है कि शेड्यूल कब जारी होगा. एक इंटरव्यू में पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के शुक्रवार को शेड्यूल जारी करने के बारे में कहा था, मगर अब आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने नई तारीख का ऐलान कर दिया है. उनका कहा कि 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन का शेड्यूल रविवार को जारी किया जाएगा. शेड्यूल के बारे में पूछने पर बृजेश पटेल ने एएनआई को कहा कि शेड्यूल कल जारी किया जाएगा.