
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस की चपेट में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक विशेष रवि और उनके छोटे भाई भी आ गए हैं। दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विशेष रवि करोल बाग से विधायक हैं।
विशेष रवि और उनके भाई में कोरोना वायरस के ए सिस्टम है इसलिए उन्हें घर में ही आइसोलेट किया है। विशेष रवि ने शुक्रवार को कहा कि उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। रवि ने बताया कि उनका भाई भी कोरोना वायरस से संक्रमित है।
उन्होंने बताया, ‘मैं अभी घर में ही पृथक-वास में हूं। मुझमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है लेकिन जांच में कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।’ बताते चलें कि, रवि आम आदमी पार्टी के तीन बार से विधायक हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र में राहत कार्य में सक्रिय रूप से शामिल थे।