
हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के केस में भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी को वापस भारत लाने के लिए प्रत्यर्पण केस की पांच दिन की सुनवाई लंदन में जारी है। लंदन की वेस्टमिनस्टर कोर्ट में सुनवाई के दौरान नीरव के वकील ने उसके पक्ष में हैरान करने वाली दलील दी है। नीरव के वकील का दावा है कि उसकी ‘मानसिक हालत गंभीर’ है। पंजाब नैशनल बैंक से धोखाधड़ी का आरोपी नीरव लंदन की वॉन्ड्सवर्थ जेल में कैद है।
नीरव के वकील ने बचाव में कहा कि उनकी मानसिक हालत गंभीर है और भारत की जेल में उनका इलाज करना मुश्किल है। नीरव मोदी, पंजाब नैशनल बैंक धोखाधड़ी मामले का आरोपी है। नीरव इन दिनों लंदन की वॉन्ड्सवर्थ जेल में बंद है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण बंदी का सामना कर रहे ब्रिटेन में यह सुनवाई लंदन के ट्रायल कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए चल रही है। इस दौरान नीरव के वकील ने उसके प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी दलील में कहा कि भारत सरकार की ओर से जेल के हालात को लेकर दिया गया भरोसा अधूरा है।
इस बीच नीरव के वकील ने कोर्ट में कहा कि नीरव की मानसिक हालत काफी गंभीर है। नीरव को भारत में न सौंपे जाने को लेकर उसके वकील ने कहा कि नीरव का आर्थर रोड जेल में इलाज करना मुश्किल है।