
long queue seen outside liquor shop
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है, इस वक्त लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है, इस बीच दिल्ली सरकार ने कई चीजों पर ढील देने की घोषणा की। इस दौरान शराब की दुकाने भी खोल दी गई हैं जिसके बाद ठेके के बाहर लंबी लाइन देखने को मिली।
दिल्ली के वसंत विहार के सी-ब्लॉक में एक शराब की दुकान जैसे ही खुली वहां पर दुकान के बाहर लंबी कतार लग गई। सरकार ने स्टैंडअलोन की दुकानों, पड़ोस (कॉलोनी) की दुकानों या आवासीय परिसरों की दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति दी है।
इसके साथ ही दिल्ली के देश बंधु गुप्ता रोड पर एक शराब की दुकान के बाहर करीब एक किलोमीटर से भी अधिक लंबी लाइन में लगे लगों को देखा गया।