
पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया को पहले गौरव अहलूवालियाभी परेशान किया जा चुका है। कई बार आईएसआई के लोगों ने बाइक और कार से अहलूवालिया का पीछा किया है। जिसे लेकर इस्लामाबाद में स्थित भारतीय मिशन ने चिंता भी जाहिर की है।
इस्लामाबाद में तैनात शीर्ष भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया के घर के बाहर आईएसआई ने कार और बाइक के साथ कई लोगों को तैनात किया है, जो उन्हें धमकियां दे रहे हैं। बता दें कि किसी भी देश में राजनयिकों को वियना संधि के तहत सुरक्षा प्राप्त होती है, लेकिन इस्लामाबाद के अति सुरक्षित क्षेत्र में ऐसी घटना से भारतीय मिशन के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।
पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया को पहले गौरव अहलूवालियाभी परेशान किया जा चुका है। कई बार आईएसआई के लोगों ने बाइक और कार से अहलूवालिया का पीछा किया है। जिसे लेकर इस्लामाबाद में स्थित भारतीय मिशन ने चिंता भी जाहिर की है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने जासूसी के आरोप में पाकिस्तान उच्चायोग के 2 अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़ा था। इसके बाद सरकार ने उच्चायोग के दोनों अधिकारियों को जासूसी के आरोप में ”निषिद्ध” घोषित करते हुए 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिये कहा था। दिल्ली पुलिस ने अधिकारियों आबिद हुसैन और मोहम्मद ताहिर को एक भारतीय नागरिक से पैसे के बदले भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज लेते वक्त पकड़ा था।