
रेलवे ने सभी विशेष ट्रेनों के लिये अग्रिम आरक्षण की अवधि को मौजूदा 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है। इनमें 12 मई से राजधानी ट्रेन के मार्ग पर संचालित 15 जोड़ी ट्रेनें और एक जून से चलने जा रहीं 100 जोड़ी नयी ट्रेनें शामिल हैं।
इसके साथ ही सभी विशेष ट्रेनों में पार्सल और सामान की बुकिंग की भी अनुमति दी जाएगी। रेलवे ने कहा है कि 15 जोड़ी ट्रेनें 12 मई से चल रही हैं और 100 जोड़ी ट्रेनें एक जून से चलेंगी।
31 मई को समाप्त हो रहे चौथे चरण के लॉकडाउन के बाद रेलवे एक जून से परिचालित होने वाली 200 स्पेशल ट्रेनों के लिए आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा चुनिंदा रेलवे स्टेशनों के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र, आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) और कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) से भी टिकटों की बुकिंग करवा सकता है।