
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा है कि महिला एथलीटों के लिए अच्छी बात है कि भारत ने उन्हें स्वीकार करना सीख लिया है, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है।
इसके आगे उन्होंने कहा कि, इस बात का फख्र है कि बहुत से खिलाड़ी अब क्रिकेट के बाहर से आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में खेल को एक स्वाभाविक करिअर के तौर पर देखने के लिए अभी कुछ पीढ़ियों को समय लगेगा। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन और साई द्वारा आयोजित ऑनलाइन टॉक शो में सानिया ने यह बात कही। छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया ने कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है जो बेहतरीन महिला एथलीट हैं वे क्रिकेट से बाहर की हैं। यदि आप मैगजीन और बिलबोर्ड्स देखें तो आपको महिला एथलीट दिखाई देंगी।
ये एक बहुत बड़ा कदम है। मैं जानती हूं कि एक महिला होने के नाते एथलीट बनना कितना मुश्किल है। ये एक सिगनल है कि चीजें बदल रही हैं, लेकिन अभी बहुत लंबा सफर तय करना है। वहां तक पहुंचना है जब हमारी लड़कियां बॉक्सिंग के लिए ग्लव्स पहने। बैडमिंटन रॉकेट हाथ में थामें या ये कहें कि मुझे पहलवान बनना है। ये सब नेचुरल होना चाहिए।