कोरोना वायरस की महामारी दुनिया भर फैल रही है। इसी बीच संकट से जूझ रहे फिलीपीन्स में राष्ट्रपति रोड्रिगो दूर्टेटे ने सेना को आदेश दिया है कि जो लोग क्वारंटाइन का उल्लंघन कर रहे है, उन्हें गोली मार दें।
दरअसल, कोरोना वायरस से निपटने के लिए फिलीपीन्स में लॉकडाउन घोषित किया गया है। लोगों के पास जरूरी सामान के खत्म होने के कारण लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। लॉकडाउन के उल्लंघन से नाराज राष्ट्रपति रोड्रिगो दूर्टेटे ने सेना और पुलिस को आदेश दिया है कि ऐसे लोगों को ‘गोली’ मार दें जो ‘परेशानी’ पैदा कर रहे हैं।

राष्ट्रपति के भाषण में उन्होंने वामपंथियों को जिम्मेदार ठहराया हैं। रोड्रिगो ने कहा, ‘तुम वामपंथी लोग याद रखो कि तुम सरकार नहीं हो। समस्या पैदा करने के लिए चारों तरफ मत जाओ, नहीं तो मैं कोरोना वायरस के खत्म होने तक तुम्हे गिरफ्तार करने का आदेश दे सकता हूं। मैं हिचकूंगा नहीं। पुलिस और सेना को मेरा आदेश है कि अगर लोग लड़ते हैं और ड्यूटी करते समय आपकी जान खतरे में पड़ती है तो उन्हें गोली मार दो।