कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र की ओर से चलायी जा रही मुहिम में पूरा देश खड़ा है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर देशवासियों ने घड़ी में 9 बजते ही अपने घरों के बत्तियों को बुझा कर अप्रैल में ही दीवाली मना कर कोरोना के खिलाफ चलाये जा रहे मुहिम में एकजुटता दिखाई। काशी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो ने बॉलकनी,घरों के बाहर दिप जलाते हुए कोरोना वायरस को हराने के लिए एक दूसरे का साथ देते हुए दिखाई दिए।
इस मौके पर काशी के घाट पर भी जगमगाते हुए दीप जलाया गया तो वही शिवपुर स्थित स्वस्तिक अपार्टमेंट में हजारों लोगों ने पीएम मोदी के आह्वावहन का समर्थन करते हुए गायत्री का जाप भी किया।